"mein apni favorite hoon!!" |
तेरा ना होना जाने, क्यूँ होना ही है
तुम से ही दिन होता है, सुरमइ शाम आती, तुमसे ही, तुमसे ही
हर घड़ी साँस आती है, ज़िंदगी कहलाती है, तुमसे ही, तुमसे ही
ना है यह पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने, क्यूँ होना ही है
आँखों में आँखें तेरी, बाहूं में बाहें तेरी
मेरा ना मुझमें कुछ रहा, हुआ क्या
बातों में बातें तेरी, रातें सौगातें तेरी
क्यूँ तेरा सब यह हो गया, हुआ क्या
मैं कहीं भी जाता हू तुमसे ही मिल जाता हू, तुमसे ही, तुमसे ही
सुर में खामोशी है, थोड़ी सी बेहोशी है, तुम से ही, तुम से ही
आधा सा वादा कभी, आधे से ज़यादा कभी
जी चाहे कर लू इस तरह वफ़ा का
छोड़े ना छुटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी
जो धागा तुमसे जुड़ गया वफ़ा का
मैं तेरा सरमाया हू, जो मैं बन पाया हू, तुमसे ही, तुमसे ही
रास्ते मिल जाते है, मंज़िले मिल जाती है, तुमसे ही, तुमसे ही
ना है यह पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
“Tu original piece hai, maloom hai na tujhe? Aisa dosara nahi hai” |
हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते
आओ खो जाए हम, हो जाये हम यूं लापता
आओ मीलों चलें, जाना कहाँ ना हो पता
हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते
आंखें खोले नींदें बोले जाने कैसी जगी बेखुदी
यहाँ वहाँ देखो कहाँ लेके जाने लगी बेखुदी
आओ मिल जायेगा होगा जहाँ पे रास्ता
आओ मीलों चलें, जाना कहाँ ना हो पता
हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते