कौन मेरा मेरा क्या तू लागे
क्यों तू बाँधे मन के मन से धागे
बस चले ना क्यों मेरा तेरे आगे
कौन मेरा मेरा क्या तू लागे.....??
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEimysXJRFNugb5nxfL2py_BSMTsuQRTnvxuYlgziEQKhgSH34t3LttPM0OVoxnQXLozextBWI_Iua1ECXSqEb-gK552jdFdUc0SQ6iIUMlBzlLRnxoTauDIeEejHOu6O72iy1iqzr2VVzg/s1600/special-26_13601534585.jpg)
Special version sung by Akshay Kumar
In the film the singer is Keerthi Sgathiya
Composed by MM Kreem
मुझ में तू , तू ही तू बसा ..
नैनों में ,
जैसे ख़ाब सा
जो तू न हो तो पानी पानी नैना
जो तू न हो तो मैं भी हू न मैं न
तुझी से मुझे सब अता ..
मुझमे तू , तू ही तू बसा
नैनो में जैसे ख़ाब सा ….
इश्क आशिकी में कुछ लोग छांटता हैं
जख्म बांटता है , उन्हें दर्द बांटता है
तोड़ देता है ख़ाब सारे , देखते देखते
करदे बर्बाद सा …
जो तू न हो तो पानी पानी नैना
जो तू न हो तो मैं भी हू न मैं न
तुझी से मुझे सब अता
मुझ में तू , तू ही तू बसा ..
नैनों में , जैसे ख़ाब सा ….
सफर दो कदम है , जिसे इश्क लोग कहते
मगर इश्क वाले , सब सफर में ही रहते ..
खत्म होता न उम्र भर ही , इश्क का रास्ता
है ये बेहिसाब सा …
जो तू न हो तो पानी पानी नैना
जो तू न हो तो मैं भी हू न मैं न
तुझी से मुझे सब अता ..
मुझमे तू , तू ही तू बसा
नैनो में जैसे ख़ाब सा ….
..